- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। केन्द्र और राज्य सरकारों की ओर से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए कई प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इन्हीं में से एक महाराष्ट्र सरकार की मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना भी है।
हाल ही में शुरू की गई इस योजना के तहत महाराष्ट्र सरकार की ओर से प्रदेश की महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए दिए जाएंगे। महाराष्ट्र सरकार इस योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं को साल भर में 18000 रुपए देगी। हालांकि अभी तक योजना की पहली किस्त जारी नहीं हुई है। योजना के लिए आवेदन प्रोसेस शुरू हो चुका है। योजना के तहत महिलाओं के पास 31 अगस्त तक फॉर्म भरने का मौका होगा।
इस तारीख के बाद लाभार्थी महिलाओं के खाते में सरकार की ओर से किस्त के पैसे भेजे जाएंगे। यानी मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना की पहली किस्त लाभार्थी महिलाओं के खाते में सितंबर माह में आ सकती है।
PC: fortuneindia
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें