Government scheme: सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में सरकार ने किया बड़ा बदलाव, सात दिनों में मिल जाएगी सब्सिडी!

Hanuman | Wednesday, 18 Sep 2024 08:39:53 AM
Government scheme: Government made a big change in Surya Ghar Free Electricity Scheme, subsidy will be available in seven days!

इंटरनेट डेस्क। केन्द्र सरकार की ओर से कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन्हीं में एक सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना भी है। इसे पीएम मोदी ने फरवरी 2024 में शुरू किया था। इस योजना के तहत लोग 300 यूनिट बिजली मुफ्त पा सकते हैं। इस प्रकार का दावा सरकार की ओर से किया गया है।

केन्द्र सरकार की ओर से इस योजना के तहत लिए घर की छत पर सोलर पैनल लगवाने के लिए सरकार की तरफ से सब्सिडी दी जा रही थी। केन्द्र सरकार की इस योजना के तहत 78000 रुपए  सब्सिडी की रकम रखी गई थी। अब इस योजना का लाभ लेने के लिए सरकार की ओर अच्छी खबर आई है। 

खबरों के अनुसार, केन्द्र सरकार ने अब सब्सिडी के दावों जल्द निपटाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने अब आगामी समय में राष्ट्रीय भुगतान निगम को इसमें शामिल किया जाएगा। इससे सब्सिडी में चेक और बैंक के खातों की जांच को खत्म किया जाएगा।  सरकार के इस कदम से योजना की सब्सिडी की प्रक्रिया और तेज हो जाएगी। वहीं नेशनल पोर्टल के माध्यम से सब्सिडी के भुगतान के लिए बैक-एंड इंटीग्रेशन की प्रक्रिया भी तेज होगी। 

सब्सिडी के लिए नहीं करना पड़ेगा लंबा इंतजार
सरकार के इस कदम से सूर्य घर योजना के तहत लोगों को सब्सिडी के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। खबरों के अनुसार, अब योजना के तहत पात्र लोगों को केवल सात दिनों में ही सब्सिडी मिल सकती है। केन्द्र सरकार की इस योजना के लिए 1.30 करोड़ लोगों ने लाभ लेने के लिए आवेदन किया है। 

PC: amarujala 

अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.