Government scheme: इन लोगों को सरकार दे रही है पेंशन राशि के साथ 1000 रुपए, जान लें आप

Hanuman | Saturday, 03 Aug 2024 11:41:06 AM
Government scheme: Government is giving these people Rs 1000 along with pension amount, you should know

जयपुर। केन्द्र और राज्य सरकारों की ओर से दिव्यांगता वाले विशेष योग्यजनों के लिए कई प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इसी प्रकार की एक योजना राजस्थान सरकार की ओर से भी चलाई जा रही है। जिसके तहत सौ प्रतिशत दिव्यांगता वाले विशेष योग्यजनों को निर्धारित पेंशन राशि के साथ 1000 रुपए अतिरिक्त राशि दी जा रही हैं।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने शुक्रवार को विधानसभा में इस बात की जानकारी दी है। इस दौरान उन्होंने आश्वस्त किया कि विशेष योग्यजनों के लंबित पेंशन आवेदनों का शीघ्र निस्तारण कर पेंशन स्वीकृत कर दी जाएगी।

इस दौरान उन्होंने बताया कि विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना के तहत 25 हजार 946, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन स्वरोजगार योजना के तहत 5, सुखद दाम्पत्य जीवन योजना के तहत 04, संयुक्त सहायता योजना के तहत 171 तथा विशेष योग्यजन स्कूटी योजना के तहत 172 विशेष योग्यजनों को पात्रता के आधार पर लाभान्वित किया जा रहा है।

एक अप्रेल 2024 से सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनान्तर्गत दिव्यांगजन सम्मान पेंशन योजना की आधार दर में 15 प्रतिशत की वार्षिक वृद्वि कर अभिवृद्वित पेंशन राशि वर्तमान में 1150 रुपए प्रतिमाह एवं 75 वर्ष व अधिक आयु वर्ग के दिव्यांगजनों को 1250 रुपए प्रतिमाह पेंशन का भुगतान किया जा रहा है।

PC: newindianexpress
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.