- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। केन्द्र और राज्य सरकारों की ओर से कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। आज ही आपको यूपी सरकार की एक बहुत ही शानदार योजना के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिसे ग्रीन हाउस इफेक्ट को कम करने के लिए शुरू किया गया है। यूपी सरकार की इस योजना का नाम कार्बन सोखो और पैसा कमाओ स्कीम है। यूपी सरकार की ओर से प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने के लक्ष्य के साथ इस योजना का शुरू किया गया है।
योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से किसानों को पेड़ लगाने पर पैसे दिए जाएंगे। सरकार की ओर से कार्बन सोखो और पैसा कमाओ स्कीम के तहत एक पेड़ लगाने पर साल में 250 रुपए से 350 रुपए तक दिए जाते हैं। योजना तक तहत राशि सीधे किसानों के खाते में भेजे जाती हैं।
आपको बता दें कि पिछले साल मुरादाबाद,मेरठ, बरेली, गोरखपुर, लखनऊ और सहारनपुर मंडल में इस योजना को शुरू किया गया था। अब सरकार की ओर से वाराणसी और मिर्जापुर मंडलों को भी इस योजना से जोड़ा है।
PC: seepositive
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें