- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। कई राज्यों की सरकारों की ओर से बेरोजगार युवाओं के लिए भी कई प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इसी प्रकार की एक योजना छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाई जा रही है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने युवाओं के लिए बेरोजगारी भत्ता शुरू किया है। छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को हर महीने 2500 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है।
छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से योजना के तहत प्रदेश के 18 साल से लेकर 35 साल तक के युवाओं को ये आर्थिक सहायता दी जाती है। इस योजना का लाभ लेने के लिए युवाओं को कम से कम दसवीं या 12वीं क्लास पास होना जरूरी है।
जिनके परिवार से कोई इंजीनियर, डॉक्टर, वकील,चार्टर्ड अकाउंट या फिर अन्य इसी तरह का कोई काम कर रहा तो उनको इस सरकारी योजना का लाभ नहीं मिलेगा। 10000 से ज्यादा मासिक पेंशन पाने वाले परिवार के लोग भी योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं।
PC: fortuneindia
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें