Government scheme: सरकार बेटी की शादी के लिए देती है 51 हजार रुपए, जान लें आप

Hanuman | Wednesday, 10 Apr 2024 12:21:07 PM
Government scheme: Government gives 51 thousand rupees for daughter's marriage, you should know

इंटरनेट डेस्क। केन्द और राज्य सरकारों की ओर से कई प्रकार की कल्याणारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इसी प्रकार की एक योजना का संचालन उत्तरप्रदेश सरकार की ओर से किया जा रहा है।

यूपी सरकार की ओर से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का संचालन किया जा रहा है। इसके तहत सरकार की  ओर से जरूरतमन्द/निराश्रित परिवारों की बेटियों को आर्थिक मदद दी जाती है। राज्य सरकार की इस योजना का लाभ विधवा/परित्यक्ता/तलाकशुदा महिलाओं को भी दिया जाता है।

इसके तहत सभी धर्मों की मान्यताओं, रीति-रिवाजों और परम्पराओं के अनुसार, लोगों का विवाह करवाया जाता है। यूपी सरकार की ओर से इस योजना के तहत शादी पर कुल 51 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है। आपको भी इस योजना के लिए आवेदन कर देना चाहिए। ये आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगी। यूपी सरकार की इस योजना के तहत 35 हजार रुपए दुल्हन के खाते में जमा करावाए जाते हैं। वहीं बचे हुए पैसे शादी के खर्च के लिए होते हैं।  

PC: herzindagi
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.