Government scheme: बच्ची की शादी के लिए सरकार देती है 25000 रुपए नकद और इतने ग्राम सोना, जान लें आप

Hanuman | Thursday, 26 Sep 2024 12:57:51 PM
Government scheme: Government gives 25000 rupees cash and this many grams of gold for the marriage of a girl child, you should know

इंटरनेट डेस्क। केन्द्र और राज्य सरकारों की ओर से बच्चियों की शादी को लेकर कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसी प्रकार की एक योजना तमिलनाडु सरकार की ओर चलाई जा रही है। इस योजना का नाम मूवलुर रामामिर्थम अम्मैयार निनैवु विवाह सहायता योजना है, जिसके माध्यम से सरकार की ओर से उन बच्चियों को शादी के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है, जिनके माता-पिता की मृत्यु हो चुकी है। 

प्रदेश सरकार की ओर से मूवलुर रामामिर्थम अम्मैयार निनैवु विवाह सहायता योजना के तहत 25000 रुपए की नकद सहायता प्रदान की जाती है। इसके साथ ही तमिलनाडु सरकार की ओर से 8 ग्राम सोने का सिक्का भी दिया जाता है। योजना का लाभ केवल उन्हेें ही मिलेगा जिनके परिवार की वार्षिक आय 72000 रुपए से ज्यादा नहीं है। 

योजना का लाभ लेने के लिए लडक़ी की उम्र 18 साल या उससे अधिक होनी चाहिए। वहीं कम से कम 5वीं पास होना भी जरूरी है। तमिलनाडु सरकार की इस योजना का लाभ एक परिवार से एक ही लडक़ी को ही दिया जाता है। 

PC: livehindustan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.