- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। केन्द्र सरकार की ओर से नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत देश के गरीबों को बेहद कम कीमत पर राशन उपलब्ध करवाया जाता है। अब हिमाचल प्रदेश सरकार ने अपने राज्य के राशन कार्ड धारकों को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा दिया है।
हिमाचल प्रदेश सरकार ने अब इन लेागों को बेहद सस्ती दर सरसों का तेल देने का ऐलान कर दिया है। सरकार के इस कदम से महंगाई की मार झेल रहे राशन कार्ड धारकों को काफी राहत मिलेगी। सरकार के इस कदम के बाद लोग नजदीकी राशन की दुकानों में जाकर जरूरत के हिसाब से सस्ती कीमत पर सरसों तेल खरीद सकेंगे।
यहां पर बाजार में सरसों का तेल 145 रुपए से लेकर 172 रुपए प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है। हिमाचल प्रदेश में अब लोगों को जरूरत के हिसाब से तेल कम कीमत पर दिया जाएगा। अभी सामान्य लोगों को 123 रुपए लीटर के हिसाब से तेल उपलब्धि करवाया जा रहा है। दीपावली से पहले यहां के लोगों के लिए ये बड़ा तोहफा है।
PC: paymeindia
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें