- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। देश में पशुआओं को लेकर भी कई प्रकार की योजनआओं का संचालन किया जा रहा है। इसी संबंध में राजस्थान की भजनलाल सरकार की ओर से भी ऊंटनी के पहले बच्चे के पालन-पोषण के लिए भी बड़ा ऐलान किया गया है। सीएम भजनलाल ने इसके लिए 20 हजार रुपए के अनुदान राशि देने का ऐलान किया है।
पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने इस संबंध में जानकारी दी है। उन्होंने राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ऊंटनी के पहले बच्चे के पालन-पोषण के लिए मुख्यमंत्री ने 20 हजार रुपए के अनुदान राशि देने का ऐलान किया है।
प्रदेश सरकार की ओर से दुधारू पशुओं के लिए बीमा की भी शुरुआत की है। पशुपालक नए पशु खरीद सके इसके लिए सरकार की ओर से गोपालक कार्ड बनाया जाएगा। इस कार्ड के माध्यम से सरकार से पशुपालक 1 लाख रुपए तक का बिना ब्याज के लोन ले सकता है।
PC: fortuneindia
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें