- SHARE
-
इंटरेनट डेस्क। राजस्थान में अब राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (एनएफएसए) के पात्र परिवारों को भी कल से घरेलू गैस सिलेंडर 450 रुपए में मिलेगा।
इसके तहत अब राजस्थान सरकार की ओर से करीब 68 लाख परिवार को घरेलू गैस सिलेंडर 450 रुपए में उपलब्धि करवाया जाएगा। एनएफएसए की सूची में अभी एक करोड़ सात लाख 35 हजार से अधिक परिवार शामिल हैं। इसमें से करीब 37 लाख परिवार बीपीएल उज्जवला कनेक्शनधारी इस लिस्ट में शामिल हैं।
आपको बात दें कि राजस्थान में भाजपा सरकार बनने पर सीएम भजनलाल ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (एनएफएसए) के पात्र परिवारों को भी 450 रुपए में सिलेंडर देने का ऐलान किया था।
केन्द्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 600 रुपए में गैस सिलेंडर उपलब्धि करवाती है। इसके बाद राजस्थान सरकार ने अलग से 150 रुपए की सब्सिडी शुरू की थी। इसके बाद इन लोगों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने की शुरुआत हुई थी।
PC: jansatta
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें