Government scheme: किसानों को मिला नए साल का उपहार, अब मिलेगी फ्री में बिजली, सरकार ने कर दिया है ऐलान

Hanuman | Saturday, 16 Nov 2024 09:14:45 AM
Government scheme: Farmers got new year gift, now they will get electricity for free, government has announced

इंटरनेट डेस्क। केन्द्र और राज्य सरकारों की ओर से लोगों के कल्याण के लिए कई प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश के लोगों के हित में बड़ा ऐलान किया है। योगी सरकार ने अब किसानों को नए साल का बड़ा उपहार दिया है। 

खबरों के अनुसार, योगी आदित्यनाथ सरकार ने अब प्रदेश के किसानों के निजी नलकूपों पर बिजली बिल में 100 प्रतिशत तक की छूट देने का ऐलान किया है। खबरों के अनुसार, योगी सरकार में ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के लगभग 14,73000 ग्रामीण नलकूप है जबकि 5188 शहरी नलकूप हैं।

सरकार की ओर से दोनों ही प्रकार के नलकूपों पर किसानों को बिजली बिल पर छूट का लाभ दिया जाएगा। गौरतलब है कि योगी सरकार की ओर से चुनावों के वक्त प्रदेश के किसानों से निजी नलकूप पर 100 प्रतिशत छूट देने का वादा किया था। अब योगी सरकार ने इस वादें को पूरा किया है। ये किसानों के लिए किसी बड़े उपहार से कम नहीं है।
PC: aajkinews
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.