- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। सरकार की ओर से कई प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इन्हीं में से एक अटल पेंशन योजना भी है, जिसके माध्यम से लोग 60 साल की उम्र के बाद पेंशन हासिल कर सकते हैं। लोगों के पास इस योजना के माध्यम से 1000 से 5000 रुपए हर महीने पेंशन पाने का मौका होता है।
केन्द्र सरकार की इस योजना का लाभ केवल भारतीय नागरिक ही हासिल कर सकते हैं। केवल 18 से 40 साल तक के नागरिक ही इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इस सरकारी योजना में प्रीमियम की रकम के हिसाब से पेंशन की रकम तय होती है।
आप बैंक की नजदीकी ब्रांच में जाकर खाता खुलवा सकते हैं। इसके लिए मोबाइल नंबर, आधार नंबर और बैंक अकाउंट नंबर भर के फार्म जमा करवाना होगा। इसके बाद पर्मानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर जारी होगा। अटल पेंशन योजना का प्रीमियम आपके बैंक खाते से ऑटो डेबिट होगा।
PC: etnownews
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें