Government scheme: केन्द्र सरकार जारी रखेेगी ये योजना, किसानों को मिलेगा ये लाभ

Hanuman | Friday, 20 Sep 2024 09:22:34 AM
Government scheme: Central government will continue this scheme, farmers will get these benefits

इंटरनेट डेस्क। केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने अब किसानों को बेहतर मूल्य प्रदान करने और उपभोक्ताओं के लिए आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में उतार-चढ़ाव को नियंत्रित करने के लिए जारी पीएम-आशा योजना को लेकर बड़ा कदम उठाया है। मोदी सरकार ने इस योजना को जारी रखने की मंजूरी दी है। केन्द्र सरकार की ओर से इस योजना के तहत वित्त वर्ष 2025-26 तक कुल 35,000 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी योजना को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के कल्याण के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि हमारी योजना से किसानों को उनकी फसलों का लाभकारी मूल्य मिलेगा, जबकि उपभोक्ताओं को भी सस्ती कीमतें प्राप्त होंगी। केन्द्र सरकार की ये योजना किसानों के लिए महत्वपूर्ण साबित हो रही है।  

केन्द्र सरकार की ओर से इस योजना में मूल्य समर्थन योजना और मूल्य स्थिरीकरण कोष को एकीकृत किया गया है। इससे पीएम-आशा योजना का कार्यान्वयन अधिक प्रभावी होगा। 

PC: indiaai.gov
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.