- SHARE
-
इंटरने डेस्क। देश में अब केन्द्र सरकार की ओर से 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा कवर देने का ऐलान किया है। हालांकि अभी तक इन लोगों को ये लाभ अभी तक मिलना शुरू नहीं हुआ है।
लोगों इसे शुरू होने का इंतजार है। इसी बीच इन लोगों के बड़ी खबर है। खबर ये है कि पीएम नरेंद्र मोदी इस वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा कवर की शुरुआत 29 अक्टूबर से कर सकते हैं। केन्द्र सरकार के इस कदम से 4.5 करोड़ परिवारों के लगभग 6 करोड़ नागरिकों को लाभ मिलेगा।
केन्द्र सरकार की ओर से उठाए जाने वाले इस कदम से 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र का कोई भी वरिष्ठ नागरिक आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध अस्पतालों में अपना पांच लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज प्राप्त कर सकेगा। केन्द्र सरकार की इस योजना का लाभ लेने के लिए प्रधानमंत्री जन आरोग्य पोर्टल या आयुष्मान एप पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
PC: indiatv
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें