Government Scheme: 60 की उम्र के बाद आपको भी मिलेगी हजारों रुपए पेंशन, बस करना होगा इतना सा काम

Shivkishore | Thursday, 24 Aug 2023 11:21:05 AM
Government Scheme: After the age of 60, you will also get thousands of rupees pension, just have to do this much work

इंटरनेट डेस्क। आपके पास पैसा है और आप रिटायरमेंट की प्लानिंग अभी से कर रहे है तो यह बहुत ही अच्छी बात है। ऐसा इसलिए की एक उम्र के बाद जब आप रिटायर होते है तो आपको पेंशन की जरूरत पड़ती है और ऐसेे में आपका पैसा जो आप अभी रिटायमेंट प्लान के तहत इनवेस्ट करते है वो ही काम आता है। ऐसे में आपको बता रहे है की आप कहा अपना पैसा इनवेस्ट कर सकते है। 

अटल पेंशन योजना
अगर आप रिटायमेंट के लिए प्लान बना रहे है तो आप अटल पेंशन योजना में निवेश कर सकते है। भारत का कोई भी नागरिक इसमें निवेश कर सकता है। इसमें आप यह भी चुनाव कर सकते हैं कि आप 60 की उम्र के बाद कितनी पेंशन चाहते है। आप जीस हिसाब से पेंशन तय करेंगे आपका प्रीमियम इसी के हिसाब से भरना होगा।

एनपीएस
इसके साथ ही आप नेशनल पेंशन स्कीम में भी इनवेस्ट कर सकते है। यहां से भी आपको गारंटेड पैसा वापस मिलता है। ये एक मार्केट लिंक्ड इंवेस्टमेंट ऑप्शन है। इसमें आपकी सेविंग का एक हिस्सा शेयर मार्केट में लगाया जाता है। इसमें 18 से 60 साल का कोई भी व्यक्ति निवेश कर सकता है।

pc- hindi.goodreturns.in



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.