- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। कोरोना महामारी के दौरान रोके गए डीए के एरियर को लेकर बड़ी खबर आई है। खबरों के अनुसार, 18 माह के डीए एरियर को लेकर केन्द्र सरकार एक बार फिर गंभीर नजर आ रही है। सूत्रों की ओर से ये जानकारी मिली है। खबर ये है भी है कि इस माह के अंत तक पात्र कर्मचारियों के खाते में डीए का एरियर डाला जा सकता है। सरकार द्वारा नए साल के तोहफ के रूप में ऐसा किया जा सकता है। गौरतलब है कि कोरोनाकाल में केन्द्र सरकार की ओर से करोड़ों कर्चमारियों व पेंशनर्स का डीए रोक दिया गया था। उस समय में पूरी दुनिया को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा था।
केन्द्र सरकार की ओर से वित्तीय दबाव को कम करने के लिए जनवरी 2020, जुलाई 2020 और जनवरी 2021 की तीन किस्तों को रोकने का निर्णय लिया था। अब जब देश की आर्थिक स्थिति पूरी तरह सुधर चुकी है तो देश के कर्मचारियों में बकाया एरियर की उम्मीद फिर से जग गई है।
इस माह जारी किया जा सकता है 18 माह का डीए और डीआर
सूत्रों की मानें से तो इस माह 18 माह डीए और डीआर जारी कर दिया जाएगा। मोदी कैबिनेट की बैठक में इस पर चर्चा सकारात्मक रही थी। केन्द्रीय मंत्री की ओर से भी बकाया एरियर के प्रस्ताव पर सहमती जताई थी। अब समय ही बनाएगा कि इस माह 18 माह का डीए कर्मचारियो के खाते में आता है या नहीं। अगर ऐसा होता है तो ये कर्मचारियों के लिए नए साल का बड़ा तोहफा साबित होगा।
PC: fortuneindia
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें