- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। हाइवे पर सफर करने के लिए वाहन चालकों को फास्टैग का उपयोग करना पड़ता है। अब इसको लेकर बड़ी खबर है। खबर ये है कि फास्टैग को लेकर अब एक बदलाव रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से किया गया है। ये वाहन चालकों के लिए अच्छी खबर है।
खबर ये है कि एनसीएमसी यानी नेशन कॉमन मोबिलिटी कार्ड को ई-मेंडेट किया गया है। इन दोनों ही पेमेंट के दौरान जैसे ही अमाउंट तय लिमिट से कम हो जाएगा वैसे ही वाहन चालकों के खाते में पैसे कटकर सीधे इसमें एड हो जाएंगे।
ऐसा होने से अब इस बात की चिंता नहीं करनी पड़ेगी कि फास्टैग को चार्ज है या नहीं। चार्ज नहीं होने पर अब टोल पर ज्यादा टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा। फास्टैग के लिए ये बहुत ही अच्छी खबर है। आरबीआई के नए नियम के तहत फास्टैग यूजर्स को राहत मिली है। अब किसी भी फास्टैग यूजर को अपना फास्टैग तुरंत रिचार्ज करने की आवश्यकता नहीं होगी।
PC: news18
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें