Gold Rate Today: कमजोर मांग से वायदा बाजार में सोना नरम

varsha | Thursday, 18 May 2023 01:34:22 PM
Gold Rate Today: Gold softens in futures market due to weak demand

नयी दिल्ली। मांग कमजोर होने से वायदा कारोबार में सोने की कीमत 55 रुपये टूटकर 60,090 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। सटोरियों के सौदा घटाये जाने से मूल्यवान धातु के भाव में नरमी आई।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून महीने की डिलिवरी के अनुबंध का भाव 55 रुपये यानी 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,090 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा।

इसमें 11,473 लॉट के लिये कारोबार हुआ।विश्लेषकों के अनुसार सटोरियों के सौदा घटाये जाने से सोने के दाम में नरमी आई।वैश्विक स्तर पर सोना 0.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,999.10 डॉलर प्रति औंस रहा।

Pc;प्रभासाक्षी



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.