Gold Prices : सोना 185 रुपये टूटा, चांदी 798 रुपये फिसली

varsha | Monday, 27 Feb 2023 04:24:01 PM
Gold Prices : Gold lost Rs 185, silver slipped Rs 798

नई दिल्ली : वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में कमजोर रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 185 रुपये की गिरावट के साथ 55,520 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 55,705 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।

चांदी की कीमत भी 798 रुपये लुढ़ककर 63,227 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, ''दिल्ली में सोने की हाजिर कीमत 185 रुपये नुकसान के साथ 55,520 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी।’’ अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,811 डॉलर प्रति अौंस रह गया, जबकि चांदी भी गिरावट के साथ 20.75 डॉलर प्रति अौंस रह गयी।

रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक, श्रीराम अय्यर ने कहा, ''हाल में उच्च मुद्रास्फीति के कारण अमेरिकी फ़ेडरल रिजर्व द्बारा वर्ष की पहली छमाही में ब्याज दरों में वृद्धि जारी रखे जाने की संभावनाओं के बाद कॉमेक्स में सोने की कीमतें सोमवार को एशियाई कारोबार के घंटों में दो माह के अपने सबसे निचले स्तर तक चली गईं।’’ 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.