- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। अगर आपकी आगामी समय में सोना खरीदने की योजना है तो आप जल्द ही ये काम कर लें। अभी आपको सोना खरीदने के लिए कम कीमत चुकानी होगी, क्योंकि आगामी समय में सोना महंगा होने वाला है। इसी कारण से आने वाले वर्ष यानी 2025 जनवरी से लोगों के लिए सोना खरदीना काफी मुश्किल हो जाएगा। खबरों के अनुसार, गोल्ड की प्योरिटी को सुनिश्चित करते हुए सरकार ने अब सोने पर हॉलमार्क होना जरूरी कर दिया गया है।
सोने के दुकानदार नहीं कर पाएंगे ऐसा
सरकार के इस कदम के बाद सोने के आभूषण को बिना हॉलमार्क के दुकानदार बेच नहीं पाएंगे। वहीं लोग भी ऐसे आभूषणों को खरीद नहीं पाएंगे। आयात करने के लिए बिना हॉलमार्क के गोल्ड की खरीदारी को अवैध माना जाएगा। इससे सोने के बिजनेस करने वाले ज्वैलर्स की बिक्री पर प्रभाव पड़ेगा। सरकार के इस कदम से सोना व्यापारियों को अपने पास से बेचे जाने वाले हर गोल्ड की जानकारी सरकार को देनी होगी। ऐसा होने से टैक्स में बढ़ोतरी होगी। ऐसा होने से अब ग्राहकों से मेकिंग चार्ज अधिक देना होगा। इसी कारण सोने की आभूषण पहले से ज्यादा महंगे हो जाएंगे।
जनवरी 2025 से हॉलमार्क को अनिवार्य करने की है तैयारी
खबरों की मानें तो केन्द्र सरकार की ओर से इसे जनवरी 2025 से अनिवार्य करने की तैयारी की जा रही है। अभी आपको 10 कैरेट में 1 तोला सोना खरीदने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में केवल 31,888 रुपए खर्च करने होंगे। 24 कैरेट के लिए 76530 रुपए देने होंगे।
PC: firstpost
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें