Gold and silver price: महंगा हुआ सोना, इतनी बढ़ चुकी है कीमत

Hanuman | Wednesday, 05 Feb 2025 01:03:35 PM
Gold and silver price: Gold has become expensive, the price has increased by this much

इंटरनेट डेस्क। देश् में अभी शादियों का सीरीज चल रहा है। इसके लिए बहुत से लोगों द्वारा सोने-चांदी की खरीददारी की जा रही है। इसी बीच आज सोने की कीमतों में बड़ा इजाफा हुआ है।

खबरों के अनुसार, चीन और अमेरिका के बीच बढ़ते टैरिफ वॉर के कारण सोने की मांग सेफ-हेवन एसेट के रूप में बढ़ने का प्रभाव देखने को मिला है। खबरों के अनुसार, आज 24 कैरेट सोने की कीमत 85,383 प्रति ग्राम पर हो चुकी है। इस सोने की कीमत में 1170 की बढ़त आई है। दिल्ली में इस सोने की कीमत  85,383 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है। वहीं चेन्नई में इसकी कीमत 85,231 रुपए, मुंबई में  85,237 रुपए और कोलकाता में 85,235 रुपए प्रति 10 ग्राम है।  

चांदी की कीमतों में आया काफी उतार-चढ़ाव आया

वहीं आज चांदी की कीमतों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। चेन्नई में चांदी की  कीमतों में इजाफा हुआ है तो दिल्ली में भाव में कमी आई है। चेन्नई में चांदी की कीमत 1,08,600 रुपए, दिल्ली में 1,01,500 रुपए, मायानगरी मुंबई में 1,00,800 रुपए और कोलकाता में 1,02,300 रुपए प्रति किलो है। आपको बात दें कि आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड 0.2 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,847.33 डॉलर प्रति औंस है। कुछ समय के लिए ये गोल्ड 2,848.94 डॉलर प्रति औंस के ऑल-टाइम हाई पर भी पहुंचा था। देश में सोने की कीमतों में इजाफा होना आमजन के लिए किसी झटके से कम नहीं है। हालांकि सोने-चांदी की कीमतों में उतार चढ़ाव आना आम बात है। 

PC: hindi.news18
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें
Disclaimer: This Content Has Been Sourced And Edited From ndtv



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.