- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। अब देशवासियों को 1 मई से एटीएम से पैसे निकालना महंगा पड़ने वाला है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने अब एटीएम इंटरचेंज फीस में बढ़ोतरी को स्वीकृति दे दी है।
अब बढ़ा हुआ चार्ज 1 मई 2025 से लागू कर दिया जाएगा। खबरों के अनुसार, आगामी 1 मई से होम बैंक नेटवर्क के बाहर अगर किसी एटीएम मशीन से कोई भी ट्रांजैक्शन होता है या फिर बैलेंस चेक किया जाता है, तो उपभोक्ता को अधिक चार्ज देना पड़ेगा। अभी होम बैंक नेटवर्क के बाहर के एटीएम का यूज करने वाले चार्ज अप्लाई है और आगामी एक मई से ये बढ़ जाएगा।
खबरों के मुताबिक, अब अपने होम बैंक के एटीएम के स्थान पर किसी दूसरे नेटवर्क के बैंक एटीएम से पैसे निकालते पर एक मई से यूजर को प्रति ट्रांजैक्शन अब 19 रुपए का चार्ज देना होगा। अभी तक इसके लिए 17 रुपए का चार्ज देना पड़ता है। वहीं किसी दूसरे बैंक के एमटीएम से बैलेंस चेक करने पर अब 6 रुपए के स्थान पर 7 रुपए दे शुल्क देना होगा।
PC: tv9hind
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें
Disclaimer: This Content Has Been Sourced And Edited From aajtak.