- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। केंद्र सरकार ने कोरोना के दौर में ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ शुरू की थी। इस योजना में लोगों को मुफ्त राशन दिया गया। उसके बाद से ये योजना किसी ना किसी रूप में अब भी जारी है। इसके साथ ही अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे अगले 5 साल और बढ़ाने का ऐलान किया है।
बता दें की मौजूदा समय में ये योजना दिसंबर 2023 तक लागू है। लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे 5 साल और बढ़ाने की घोषणा की है। इस तरह अब ये योजना दिसंबर 2028 तक लागू रहेगी। इस बीच देश में 2024 का आम चुनाव भी पूरा हो जाएगा और 2029 के लोकसभा चुनाव पास में आ जाएंगे।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सरकार इस योजना को दिसंबर 2028 तक लागू रखती है तो इसके लिए सरकार को हर साल 400 लाख टन से ज्यादा अनाज की जरुरत पड़ेगीं। बता दें की अप्रैल 2020 में जब ये योजना शुरू की गई थी, तब से दिसंबर 2022 तक इस योजना पर सरकार ने कुल 3.91 लाख करोड़ रुपए खर्च किए है।
pc- aaj tak