- SHARE
-
फ्लाइट रद्द: जी-20 सम्मेलन के लिए एयरपोर्ट पर भी खास तैयारियां चल रही हैं, क्योंकि विदेशी मेहमानों की आवाजाही अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से होगी.
ऐसे में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. यहां मेहमानों के स्वागत के लिए रिहर्सल भी की जा रही है.
दुनिया के कई अहम देशों के खुफिया विभाग भी जायजा ले रहे हैं. ऐसे में इस एयरपोर्ट से संचालित होने वाले यात्री विमानों पर भी असर पड़ने की संभावना है. इनमें से सबसे ज्यादा असर घरेलू विमानों पर ही पड़ेगा। अंतरराष्ट्रीय विमानों की आवाजाही पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा.
8 से 10 सितंबर तक लगभग 80 प्रस्थान और 80 आगमन घरेलू उड़ानें रद्द रहेंगी। एयरपोर्ट संचालन कंपनी DIAL का कहना है कि घरेलू एयरलाइंस ने 160 उड़ानें रद्द करने का नोटिस दिया है.
ऐसे में दिन में उड़ान भरने वाले विमानों की संख्या पर सिर्फ 6 फीसदी ही असर पड़ेगा. अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर कोई असर नहीं पड़ेगा. 7 सितंबर को बड़े अधिकारी और तमाम विदेशी मेहमान एयरपोर्ट पहुंचेंगे. उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर रिहर्सल की जा रही है.