Fake Note: ATM से निकला है नकली नोट तो सबसे पहले करें ये काम, बैंक देगा आपकों असली नोट

Shivkishore | Wednesday, 12 Apr 2023 10:34:38 AM
Fake Note: Fake note has come out from ATM, then first of all do this work, the bank will give you the original note

इंटरनेट डेस्क। वैसे आजकल डिजिटल लेन-देन काम मामला ज्यादा है लेकिन फिर भी लोगों को केश यानी नकद रुपयों की जरूरत पड़ती है। ऐसे में आप एटीमए में पैसे निकालने जाए और आपके कैश में कोई भी नोट नकली निकल जाए तो आपकों क्या करना चाहिए। ये आज हम आपकों बता रहे है।

नकली नोट मिलने पर क्या करें
आप पैसे निकाल रहे है और लगे कि ये नोट असली नहीं है तो पहले उसकी फोटो खींचें और उसके बाद एटीएम में लगे सीसटीवी कैमरे के समाने नोट को अलट-पलट कर देखे। जिससे कि कैमरे में यह रिकॉर्ड हो सके कि ये नोट एटीएम से ही निकला गया था। इसकी रसीद भी लेले।

बैंक जाए
इसके बाद आप बैंक जाए और बैंककर्मी को बताएं आपको एक फॉर्म मिलेगा जिसको भर कर आपकों रसीद और नकली नोट के साथ ये बैंक को देना होगा। बैंक इस नकली नोट की जांच करेगा और फिर आपको असली नोट दे देगा।



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.