- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। देश में बड़ी संख्या में लोगों के पीएफ खाते खुले हुए हैं। इसके माध्यम से लोागें के भविष्य के लिए मोटी रकम जमा होती है। इसमें कंपनी की ओर से पैसा जमा करवाया जाता है।
आज हम आपको जानकारी देेने जा रहे हैं कि कंपनी आपके खाते में पैसे जमा करवा रही है या नहीं, इस बात का पता किस प्रकार से किया जा सकता है। इसका पता करने के लिए आपको ईपीएफओ की पासबुक वाली आधिकारिक वेबसाइट passbook.epfindia. gov.in/MemberPassBook/login पर विजिट करना होगा। इसके बाद यहां पर यूएएन नंबर, पासवर्ड और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करने होंगे।
फिर मोबाइल नंबर पर मिले ओटीपी को दर्ज कर लॉगिन आपको करना होगा। अब आप पासबुक वाले सेक्शन पर क्लिक कर दें। यहां पर आपको जानकारी मिल जाएगी कि हर महीने आपके पीएफ खाते में कितने पैसे जमा हो रहे है, आपको कितना ब्याज मिल रहा है और अब तक आपके खाते में कितने रुपए जुड़ चुके हैं।
PC: cnbctv18
C: moneycontrol
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें
Disclaimer: This Content Has Been Sourced And Edited Fromamarujala