- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। देश में वाहन चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस होना बहुत ही जरूरी है। इसके अभाव में वाहन चलाने पर आपको जुर्माने का सामना करना पड़ेगा। आज हम आपको जानकारी देने जा रहे हैं कि देश में एक राज्य में महिलाओं के लिए ड्राइविंग लाइसेंस बिल्कुल फ्री में बनाए जाते हैं। उन्हें किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा।
आपको बात दें कि मध्यप्रदेश सरकार की ओर से महिलाओं के लिए ड्राइविंग लाइसेंस के लिए किसी भी प्रकार से फीस नहीं ली जाती है। इस राज्य में 18 साल से ऊपर की सभी महिलाएं फ्री में ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकती है।
खबरों के अनुसार, माध्यम प्रदेश परिवहन विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़े के अनुसार, अब तक प्रदेश में 7,52,600 से भी ज्यादा महिलाओं के फ्री ड्राइविंग लाइसेंस बनाए जा चुके हैं। अगर आपने अभी तक ये जरूरी दस्तावेज नहीं बनवाया है तो जल्द ही बनवा लें। 18 साल से ऊपर के लोगों का ड्राइविंग लाइसेंस बनाया जाता है।
PC: zeenews.india
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें