- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। केंद्रीय कर्मचारी हो या फिर राज्यों के कर्मचारी वहा की सरकारें उनका पूरा ख्याल रखती है और उन्हें नाराज नहीं होने देती है। ऐसे में ही अब केंद्र सरकार ने खुद के कर्मचारियों को एक तोहफा दिया है जिसका कर्मचारियों को भी इंतजार था। जी हां केंद्रीय कर्मचारियों महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ा दिया गया है।
इसकी घोषणा होते ही कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई। केंद्र सरकार ने अब कर्मचारियों का डीए 4 फीसदी बढ़कर 42 फीसदी कर दिया है। इस फैसले से 47.58 लाख कर्मचारियों और 69.76 लाख पेंशनर्स को फायदा होगा।
आपकों बता दें की अब तक, सभी केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स को सातवें वेतन आयोग के तहत 38 फीसदी की दर से डीए और डीआर का भुगतान किया जा रहा था। अब मार्च के वेतन में 42 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता दिया जाएगा। इसके साथ ही 2 महीने जनवरी और फरवरी का एरियार का भी भुगतान होगा।