- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार दीपावली से पहले अपने कर्मचारियों को आज बड़ा तोहफा दे सकती है। आज होने वाली कैबिनेट की बैठक में सरकार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को लेकर ऐलान कर सकती है।
केंद्रीय कर्मचारियों को इस बार भी केन्द्र सरकार की ओर से डीए में चार प्रतिशत का इजाफा किए जाने का ऐलान किया जा सकता है। अगर सरकार इस प्रकार का कदम उठाती है तो इससे देश के करीब 1 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा मिल जाएगा। इससे कर्मचारियों की सैलरी-पेंशन में तगड़ा इजाफा हो जाएगा।
खबरों के अनुसार, पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में कैबिनेट कमेटी ऑफ इकोनॉमिक अफेयर्स के साथ सरकार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी पर विचार-विमर्श कर निर्णय ले सकती है। अगर आज सरकार चार प्रतिशत डीए बढ़ाने का ऐलान करती है तो ये बढक़र 42 से 46 प्रतिशत हो जाएगा।
PC: newindianexpress