- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। कर्मचारियों का हितो का ध्यान हमेशा से सरकारे रखती आई है और समय से पहले ही सरकार अपने कर्मचारियों को खुश करने का काम करती रहती है। ऐसा ही किया है तमिलनाडु सरकार ने। यहां सरकार ने 7वें वेतन आयोग के तहत महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की है।
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की इस घोषणा के बाद राज्य कर्मचारियों में खुशी का माहोल है। राज्य सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ा तोहफा दिया है। यह इजाफा वित्तीय वर्ष की शुरुआत 1 अप्रैल 2023 से लागू होगा। राज्य के सरकारी कर्मचारियों का डीए और पेंशनर्स का डीआर 38 फीसदी से बढ़कर अब 42 फीसदी कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री के औपचारिक बयान के अनुसार 16 लाख राज्य कर्मचारियों, शिक्षकों, रिटायर्ड कर्मचारियों को इसका फायदा होगा। सरकार के इस फैसले के बाद हर वर्ष 2,367 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा।
PC- aaj tak