DA Hike: सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के DA में होगी बढ़ोतरी, इस तारीख तक हो जाएगी घोषणा

Shivkishore | Monday, 26 Feb 2024 10:41:26 AM
DA Hike: There will be an increase in DA of government employees and pensioners, announcement will be made by this date

इंटरनेट डेस्क। देश की सरकार अपने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए समय समय पर कई घोषणाएं करती रहती हैं और इन घोषणाओं में सी एक हैं केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए डीए की घोषणा। ऐसे में केंद्र सरकार मार्च के महीने में इसकी घोषणा हो सकती है। बता दें की इसका कारण भी हैं और वो ये की इस साल लोकसभा चुनाव भी हैं और ऐसे में सरकार इसकी घोषणा जल्द कर सकती है। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी होना तय माना जा रहा है। डीए की दरों में संशोधन के बाद यह 46 प्रतिशत से बढ़कर 50 प्रतिशत तक हो जाएगा। संभावना जताई जा रही है कि होली से पहले मार्च में कभी भी इसका ऐलान किया जा सकता है।

जानकारी के लिए बता दें की इससे पहले अक्टूबर 2023 में 4 प्रतिशत डीए बढ़ाया गया था। माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव और आचार संहिता को देखते हुए मार्च में होली से पहले कभी भी कैबिनेट में प्रस्ताव लाकर नई दरों का ऐलान कर सकती है। 

pc- zee business

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।   



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.