- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। केंद्र सरकार वैसे तो अपने कर्मचारियों और पेंशनर्स का पूरा ख्याल रखती हैं और समय समय पर उनका डीए और डीआर बढ़ाती रहती है। ऐसे में अब सरकार एक बार फिर से अपने कर्मचारियों को एक बड़ा तोहफा दे सकती हैं और वो भी मार्च के पहले ही सप्ताह में। ऐसा इसलिए की मार्च में ही लोकसभा चुनावों की घोषणा भी होनी है। ऐसे में कर्मचारियों को खुश करने के लिए ये कदम उठाया जा सकता है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस बार कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा हो सकता है। जिसके बाद कुल महंगाई भत्ते का आंकड़ां 50 फीसदी तक पहुंच सकता है। बता दें की मौजूदा समय में महंगाई भत्ता 46 फीसदी है। पिछली बार भी महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा देखने को मिला था।
बता दें की वर्तमान में केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 46 फीसदी महंगाई भत्ता और महंगाई राहत (डीआर) मिलती है। केंद्र सरकार ने पिछली डीए बढ़ोतरी की घोषणा 18 अक्टूबर 2023 को की थी। यह 1 जुलाई, 2023 से प्रभावी थी।
pc- india today
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।