- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। केंद्र सरकार के कर्मचारी हो या फिर राज्य सरकार के कर्मचारी हो हर कोई अपने अपने कर्मचारियों का पूरा ध्यान रखते है। ऐसे में उनको समय समय पर महंगाई भत्ता आदी मिलता रहता है। ऐसे में दीपावली से पूर्व सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा किया है। जो कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बड़े फायदे का सौदा है।
बता दें की सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने राज्य के सरकारी कर्मचारी और पेंशन भोगियों के महंगाई भत्ते में चार फीसद की बढ़ोतरी की घोषणा की थी। जिसके बाद इसके आदेश जारी किए गए हैं। जारी आदेश के तहत सातवें वेतनमान प्राप्त कर रहे कर्मचारियों को 4 प्रतिशत की दर से बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ दिया जाएगा।
इसके साथ उनका महंगाई भत्ता बढ़कर 38 से 42 प्रतिशत हो गया है। 1 जनवरी 2023 से महंगाई भत्ते में वृद्धि की गई। ऐसे में कर्मचारियों को 9 महीने के एरियर की राशि का भी भुगतान कि जाएगी।
pc- abp news