- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। केंद्र सरकार से लेकर प्रदेश की सरकारे तक अपने कर्मचारियों को पूरा ध्यान रखती है और ऐसे में समय समय पर अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाती रहती है। ऐसे में सरकार ने कर्मचारियों के 4 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ोतरी का ऐलान किया है। महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी सातवें वेतन आयोग के तहत की गई है।
बता दें की पंजाब सरकार के कर्मचारियों का बढ़ा हुआ डीए 1 दिसंबर से प्रभावी होगा। इसका सीधा फायदा यह होगा की कर्मचारियों के दिसंबर महीने की सैलरी में 4 फीसदी डीए भी जुड़ेगा और अकाउंट में वेतन बढ़कर आएगा।
दरअसल, सातवें वेतन आयोग के तहत यह बढ़ोतरी पंजाब सरकार की ओर से की गई है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 4 प्रतिशत डीए हाइक की घोषणा की है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता अब बढ़कर 38 फीसदी हो जाएगा।
pc- india today