- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। नए साल की शुरूआत हो चुकी है और उसके साथ ही केंद्रीय कर्मचारियों को अब डीए में बढ़ोतरी की खुश खबरी मिल सकती है। लेकिन उसके पहले ममता बनर्जी सरकार ने अपने कर्मचारियों को बड़ी खुश खबरी दी है और वो ये की सरकार ने एक जनवरी 2024 से अपने कर्मचारियों के भत्ते को बढ़ा दिया है।
वैसे तो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डीए में बढ़ोतरी का ऐलान दिसंबर महीने में ही कर दिया था लेकिन अब सरकार ने नोटिफिकेशन जारी किया है। राज्य सरकार के सभी 14 लाख कर्मचारियों, सभी स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों, सभी सरकारी उपक्रमों के कर्मियों और पेंशनभोगियों का डीए 4 प्रतिशत बढ़ाया जाएगा।
ममता बनर्जी ने अपनी घोषणा में कहा था कि डीए बढ़ोतरी के लिए उनकी सरकार को 2,400 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च वहन करना होगा। सीएम ममता बनर्जी ने कहा की कर्मचारियों की भलाई को ध्यान में रखते हुए हम यह बढ़ोतरी कर रहे हैं।
pc- abp news
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।