DA: कर्मचारियों एवं पेंशनरों को मिली सौगात, महंगाई भत्ते में हुआ 12 और 7 प्रतिशत का इजाफा 

Hanuman | Wednesday, 11 Dec 2024 07:54:17 AM
DA: Employees and pensioners got a gift, dearness allowance increased by 12 and 7 percent

जयपुर। राजधानी जयपुर में चल रहे राइजिंग राजस्थान ग्लोबन समिट के बीच में ही प्रदेश की भजनलाल सरकार ने प्रदेश क कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है। सरकार का एक साल पूरा होने से पहले यहां पर पांचवें एवं छठे वेतनमान के अंतर्गत राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनरों के महंगाई भत्ते में गत 1 जुलाई से क्रमश: 12 प्रतिशत एवं 7 प्रतिशत की वृद्धि के निर्णय लिया गया है। इस प्रस्ताव का अनुमोदन उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी ने कर दिया है। 

दिया कुमारी ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि इस निर्णय के परिणामस्वरूप पांचवें वेतनमान में महंगाई भत्ता 443 प्रतिशत से बढक़र अब 455 प्रतिशत एवं छठे वेतनमान में 239 प्रतिशत से बढक़र 246 प्रतिशत हो गया है। 

उन्होंने कहा कि यह निर्णय कर्मठता के प्रतीक हमारे सेवारत एवं सेवानिवृत राज्य कर्मचारियों के जीवन में खुशहाली के नवीन प्रभात की कड़ी है। उन्होंने कहा कि आपणो अग्रणी राजस्थान के विजन के अनुरूप प्रदेश के प्रत्येक वर्ग के सर्वागीण उत्थान हेतु हमारी सरकार कटिबद्ध है। ये राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनरों के लिए साल का सरकार की ओर से बड़ा तोहफा होगा। 

PC: stock.adobe
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.