Cyber crime: धोखाधड़ी रोकने के लिए बड़ा कदम, सिम वेरिफिकेशन नहीं होने पर लगेगा 10 लाख का जुर्माना

Shivkishore | Friday, 18 Aug 2023 11:17:13 AM
Cyber crime: Government took a big step to stop fraud, fine of 10 lakhs will be imposed for not having SIM verification

इंटरनेट डेस्क। लोगों के साथ में हो रही धोखाधड़ी को रोकने के लिए सरकार अब नया कदम उठाने जा रही है। सिम कार्ड के जरिये लोगों के साथ मेें फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। सरकार ने नया कदन उठाया है। इसके तहत अब सिम डीलर का वेरिफिकेशन मैंडेटरी कर दिया गया है। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो अब सिम बेचने वाले डीलर्स के लिए पुलिस और बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन जरुरी हो गया है। साथ ही सरकार ने अब बल्क में सिम खरीद के सिस्टम को भी बंद कर दिया है। सरकार की और से इस बारे में बताया गया है की अगर कोई सिम डीलर अवैध तरीके से सिम बेचता पाया गया या वेरिफिकेशन नहीं कराया तो उसपर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जायेगा।

खबरों की माने तो सिम की अवैध और बल्क खरीद को रोकने के लिए सरकार बिजनेस कॉन्सेप्ट ला रही है।  इसमें कोई भी बिजनस ग्रुप, कॉरपोरेट या इवेंट के लिए सिम खरीदने की फैसिलिटी दी जाएगी। इसके जरिये कंपनियों के रजिस्ट्रेशन के आधार पर सिम दिए जाएंगे।

pc- aaj tak 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.