Cyber crime: साइबर ठगों के निशाने पर बुजुर्ग, इस तरह बना रहे निशाना, यहां करें शिकायत

Shivkishore | Saturday, 29 Jul 2023 11:30:05 AM
Cyber crime: Elders on the target of cyber thugs, being targeted like this, complain here

इंटरनेट डेस्क। ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार सामने आते जा रहे है। फ्रॉड करने वाले लोगों को अलग अलग तरह से निशाना बना रहे है। ऐसे में आए दिन लोगों के साथ में धोखाधड़ी के मामले बढ़ रहे है। इस समय ठगी का काम करने वाले लोग बुजुर्गों को ज्यादा निशाना बना रहे है। ऐसे में आपकों भी बचकर रहने की आवश्यक्ता है। 

एसबीआई योनो एप के नाम से हो रही ठगी 
मीडिया रिपोटर्स की माने तो ठगी के ज्यादातर केसेस इस बुजुर्गों के साथ में हो रह है। ठगी करने वाले यूजर को एसबीआई योनो एप जुड़ा हुआ बताकर बात करते है और बुजुर्गों से ठगी करते है। ऐसे में बैंक का नाम सुनकर कोई भी अपना ओटीपी और पासवर्ड बता देता है और ठगी का शिकार हो जाता है।

साइबर फ्रॉड होने पर क्या करें
आपके साथ में या किसी के साथ में इस तरह की घटना हो जाए तो जल्द से जल्द 1930 नंबर पर कॉल करके आप पूरी जानकारी दे सकते है। इसके साथ ही साइबर क्राइम की वेबसाइट पर भी शिकायत कर सकते है। इसके अलावा संबंधित जिले के थाने में आप शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। 

pc- khuranaandkhurana.com


 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.