Cyber Crime: ठगी का ये नया तरीका अपना रहे साइबर अपराधी, आप भी रहे सावधान, नहीं तो खाली हो जाएगा खाता

Shivkishore | Saturday, 23 Sep 2023 10:44:35 AM
Cyber Crime: Cyber criminals are adopting this new method of cheating, you should also be careful, otherwise your account will be emptied.

इंटरनेट डेस्क। जब से डिजीटल लेनदेन बढ़ा है तब से ही साइबर अपराधी लोगों को अल अलग तरीके से अपने जाल में फंसाकर उनके साथ फ्रॉड करते है। ऐसे में लोगों की गाढ़ी कमाई एक झटके में साफ हो जाती है। ऐसे में आज हम आपको बता रहे है की कैसे साइबर ठग लोगों को अपना शिकार बना रहे है। 

यूपीआई रिफंड स्कैम 
यूपीआई का लोग इस समय ज्यादा से ज्यादा उपयोग कर रहे है। हर जगह यूपीआई से पेमेंट किया जा रहा है। ऐसे में साइबर अपराधी लोगों को आसानी से टारगेट कर लेते है।  साइबर अपराधी यूपीआई रिफंड का लालच देकर लोगों के साथ में फ्रॉड कर रहे है। ऐसे में आपके पास भी रिफंड के नाम पर फोन, मैसेज आए तो पहले सब वेरीफाई कर लें। 

फेक डिलीवरी स्कैम 
इसके अलावा साइबर अपराधी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म की फर्जी वेबसाइट के माध्यम से भी लोगों को ठगने का काम कर रहे है। सामनों पर बंपर ऑफर पेश करते हैं और इस ऑफर पर लोगों से ओटीपी आदि के माध्यम से जानकारी जुटाकर ठगी का शिकार बनाते है। 

pc- iilsindia-com.



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.