Credit card: नहीं चुकाया हैं आपने भी क्रेडिट कार्ड का बिल तो धमका नहीं सकते बैंक, जान ले नियम

Shivkishore | Tuesday, 04 Mar 2025 12:48:57 PM
Credit card: If you have not paid your credit card bill then banks cannot threaten you, know the rules

इंटरनेट डेस्क। आज के दौर में हर किसी के पास क्रेडिट कार्ड होता है। आपके पास भी होगा और आप इसी से शॉपिंग आदी करते होंगे। इस हर महीने बिल भी आता हैं जो आपको तय समय पर जमा करवाना होता है। अगर आप इसे जमा नहीं करवाते हैं और टाइम निकल जाता हैं तो आपके पास रिकवरी वालों के फोन आते है। लेकिन आपको बता दें अगर आप क्रेडिट कार्ड बिल नहीं चुका पाते हैं. तो बैंक आपको परेशान नहीं कर सकता, धमका नहीं सकता।

धमका नहीं सकता बैंक
क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट न करने पर आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन बैंक वाले आपको धमका नहीं सकते। बैंक वाले रिकवरी एजेंट भेज सकते हैं, लेकिन वह किसी तरह से आपको शारीरिक रूप से न मानसिक रूप से परेशान कर सकते हैं। ये कानून के खिलाफ है। 

ग्राहक के पास होते हैं यह आधिकार
अगर आप अपने पूरे क्रेडिट कार्ड बिल का पेमेंट नहीं कर पा रहे हैं. तो फिर आप मिनिमम ड्यू चुका सकते हैं। लेकिन अगर आप ऐसा भी नहीं कर पा रहे हैं तो फिर आपको बैंक के कस्टमर केयर से कॉल करना चाहिए और आप कुछ टाइम मांग सकते हैं।

pc- timesbull.com

अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.