Credit Card: आपके पास भी है क्रेडिट कार्ड तो जान ले ये बाते, नहीं तो हो सकती है आपको भी पेरशानी

Shivkishore | Wednesday, 27 Sep 2023 01:07:00 PM
Credit Card: If you also have a credit card then know these things, otherwise you too may face problems.

इंटरनेट डेस्क। आप भी किसी ना किसी बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते होंगे और खूब सारी शॉपिंग भी करते होंगे। ऐसे में आपके पास इसका बिल भी आता होगा और आप समय पर भरते भी होंगे। लेकिन आप अगर उस दौरान कुछ गलतियां कर रहे है तो यह आप पर ये भारी भी पड़ सकते है। तो आए जानते है आज उनके बारे में।

मिनिमम अमाउंट ड्यू
बता दें की कई कार्डधारकाें के जब बिल आते है तो वो सिर्फ मिनिमम अमाउंट ड्यू ही भरते हैं, ऐसा न करें और हर बार महीने का पूरा बिल भरें। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो बैंक आपके ऊपर चार्ज लगाता रहता है और आगे चलकर ये एक बड़ा अमाउंट हो जाता है।

मोबाइल नंबर बंद नहीं करें
कई कार्डधारक जब बिल नहीं भर पाते हैं वो अपना मोबाइल बंद कर लेते हैं। आप ऐसा बिल्कुल न करें वरना बैंक वाले आपके घर या दफ्तर आ सकते हैं। इसकी जगह आप बैंक जाकर, कस्टमर केयर आदि से बात करके सेटलमेंट कर सकते हैं।

pc- zee business



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.