- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आपके पास भी क्रेडिट कार्ड होगा और आप भी उसका उपयोग शॉपिंग आदी में करते होंगे। ऐसे में कई बार बिल भरने में देर भी हो जाती है यानी के डेट भी निकल जाती है। ऐसे में बिल पर बिल आने लगते है और पैसा बढ़ता जाता है। आपके पास फोन आने लगते है लेकिन क्या आपको इसके बारे में नियम पता है। अगर नहीं है तो फिर आज आपको बता रहे है इसके बारे में।
धमकी नहीं दे सकते
अगर आपको बिल भरने में देर हो गई है तो बैंक वाले आपको धमकी नहीं दे सकते है और नहीं किसी अन्य तरह की भाषा का प्रयोग कर सकते है। केवल आप पर फाइन लगा सकते है और बिल भरने के लिए कह सकते है।
नहीं धमका सकते रिकवरी एजेंट
बिल नहीं भरने की स्थिति में रिकवरी एजेंट आपके घर तक पहुंच जाते है। ऐसे में घर आकर वो आपसे गलत व्यवहार करते है। लेकिन वो ऐसा नहीं कर सकते है, आप चाहते तो इसकी शिकायत कर सकते है।
pc- zee news