Commercial cylinder के दाम 83.5 रुपये घटे, विमान ईंधन कीमतों में भी कटौती

varsha | Thursday, 01 Jun 2023 03:25:34 PM
Commercial cylinder prices reduced by Rs 83.5, aviation fuel prices also cut

नयी दिल्ली। होटल और रेस्तरांओं द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले 19 किलोग्राम के वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 83.5 रुपये की कटौती की गई है।

इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के बीच विमान ईंधन (एटीएफ) के दाम भी सात प्रतिशत घटाए गए हैं। यह लगातार तीसरा महीना है जबकि वाणिज्यिक एलपीजी के दाम घटे हैं।

सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों की बृहस्पतिवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, अब राष्ट्रीय राजधानी में 19 किलोग्राम के वाणिज्यिक सिलेंडर का दाम 1,856.5 रुपये से घटकर 1,773 रुपये रह गया है।इससे पहले एक अप्रैल को 19 किलोग्राम के सिलेंडर का दाम 91.5 रुपये और एक मई को 171.5 रुपये घटाया गया था। तीन बार की कटौती के बाद एक मार्च से सिलेंडर कीमतों में हुई 350.5 रुपये की बढ़ोतरी की लगभग पूरी भरपाई हो गई है।

घर में इस्तेमाल होने वाले 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर का दाम 1,103 रुपये पर कायम रखा गया है। इससे पहले घरेलू एलपीजी का दाम एक मार्च को 50 रुपये बढ़ाया गया था। सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियां... इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) पिछले महीने के औसत अंतरराष्ट्रीय मूल्य के आधार पर हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस की कीमतों में संशोधन करती हैं।

इसी के साथ विमान ईंधन एटीएफ के दाम सात प्रतिशत घटाए गए हैं।दिल्ली में अब जेट ईंधन का दाम 6,632.25 रुपये प्रति किलोलीटर कम होकर 89,303.09 रुपये प्रति किलोलीटर रह गया है। विमान ईंधन कीमतों में यह लगातार चौथी मासिक कटौती है। इससे पहले एक मार्च को कीमतों में चार प्रतिशत (4,606.50 रुपये प्रति किलोलीटर), एक अप्रैल को 8.7 प्रतिशत (9,400.68 रुपये प्रति किलोलीटर) और एक मई को 2.45 प्रतिशत (2,414.25 रुपये प्रति किलोलीटर) की कटौती की गई थी।

Pc:Newsaroma



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.