- SHARE
-
नयी दिल्ली। भारत में कोयले का उत्पादन मई में सालाना आधार पर 7.10 प्रतिशत बढ़कर 7.62 करोड़ टन हो गया।
कोयला मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि देश ने 2022 के इसी महीने में 7.12 करोड़ टन कोयले का उत्पादन किया था। बयान के मुताबिक, ''कोयला मंत्रालय ने मई 2023 में कुल कोयला उत्पादन में पर्याप्त वृद्धि दर्ज कर एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है।
इस दौरान उत्पादन मई 2022 के 7.12 करोड़ टन के मुकाबले 7.10 प्रतिशत बढ़कर 7.62 टन हो गया।''इसी तरह वित्त वर्ष 2023-24 में अप्रैल-मई के दौरान कुल कोयला उत्पादन सालाना आधार पर 13.84 करोड़ टन से बढ़कर 14.94 करोड़ टन हो गया।पिछले महीने, कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने 5.99 करोड़ टन कोयले का उत्पादन किया, जो सालाना आधार पर 9.54 प्रतिशत अधिक है।
Pc:TV9 Bharatvarsh