- SHARE
-
जयपुर। रंगों के त्योहार होली के मौके पर कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) उपभोक्ताओं को राहत मिली है। राजस्थान स्टेट गैस ने कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) सहित उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराई जाने वाली डीपीएनजी, सीपीएनजी, आईपीएनजी प्राकृतिक गैस की दरों में कमी की है।
इससे आम उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। अब राजस्थान स्टेट गैस के सीएनजी स्टेशनों पर आम नागरिकों को सीएनजी गैस 2 रु. 12 पैसे प्रति किलोग्राम सस्ती उपलब्ध होगी। नई दरें आज रात 12 बजे से लागू हो जाएगी।
राजस्थान स्टेट गैस के प्रबंध निदेशक रणवीर सिंह ने इस बात जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि आरएसजीएल द्वारा जारी नई दरों के अनुसार अब कोटा में आमनागरिकों को कंप्रेस्ड नेचुरल गैस सीएनजी में 2.12 रु. प्रति किलो की राहत देते हुए अब 91 रु. 09 पैसे प्रति किलोग्राम उपलब्ध होगी। इसी तरह से घरेलू पाइप्ड नेचुरल गैस डीपीएनजी में 1.25 रु. की राहत देते हुए 49 रु. 35 पैसे प्रति एससीएम, व्यावसायिक पाइप्ड नेचुरल गैस सीपीएनजी में 1.50 रु. की राहत देते हुए 64 रु. 50 पैसे प्रति एससीएम, औद्योगिक पाइप्ड नेचुरल गैस आइपीएनजी में 1.41 रु. की राहत देते हुए 60 रु. 59 पैसे प्रति एससीएम की दर पर उपलब्ध कराई जाएगी।
PC: abplive
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें
Disclaimer: This Content Has Been Sourced And Edited From dipr.rajasthan