CIBIL Score: नहीं बढ़ रहा है आपका भी सिबिल स्कोर तो आज से ही शुरू कर दे ये काम, घर बैठे मिलेगा लोन

Shivkishore | Monday, 11 Dec 2023 01:03:47 PM
CIBIL Score: If your CIBIL score is not increasing then start this work from today itself, you will get loan sitting at home.

इंटरनेट डेस्क। लोन की जरूरत हर किसी को होती है। चाहे आप हो हम हो या फिर कोई और हो। लेकिन जब आप लोन के लिए आवेदन करते हैं तो कई बार बैंक क्रेडिट स्कोर को देखकर मना कर देता है। अगर आपका सिबिल सही नहीं है तो फिर आपको लोन नहीं मिलता है। ऐसे आप कैसे अपने सिबिल को सुधार सकते है आज जानते है उसके बारे में।

समय पर भुगतान जरूरी
सिबिल स्कोर को मजबूत बनाना है और आपको लोन लेना है तो आपको समय पर भुगतान करना जरूरी है। किसी भी तरह के बिल या पेमेंट को समय पर पूरा करें। अगर आपका पेमेंट देर से होता है या फिर आप डिफॉल्ट करते हैं, तो यह सीधा तौर पर आपके सिबिल स्कोर पर असर डालता है।

सिक्यॉर्ड कार्ड का कर सकते हैं उपयोग
अगर आपका सिबिल स्कोर कम है, तो क्रेडिट कार्ड के बजाय सिक्यॉर्ड कार्ड का उपयोग कर सकते है। यह कार्ड आपके फिक्स्ड डिपॉजिट या अन्य डिपॉजिट के बदले जारी किया जाता है। इसमें कई लाभ होते हैं, अगर आप ड्यू डेट तक रिपेमेंट नहीं कर पाते हैं, तो बैंक आपके डिपॉजिट से फंड जारी कर देता है। जिससे आपके सिबिल स्कोर पर असर नहीं होता है।

pc- quora.com



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.