कार चालकों को नहीं देना होगा Toll Tax, सरकार ने ले लिया है बड़ा फैसला

Hanuman | Saturday, 09 Nov 2024 02:13:10 PM
Car drivers will not have to pay toll tax, the government has taken a big decision

इंटरनेट डेस्क। योगी आदित्यनाथ के राज्य उत्तर प्रदेश में कार चालकों को टोल टैक्स नहीं देना पड़ेगा। इन लोगों को अब प्रदेश में फ्री में सफर करने का मौका मिलेगा। अगले साल जनवरी में इलाहाबाद में महाकुंभ के आयोजन को देखते हुए प्रदेश सरकार ने इस संबंध मेें बड़ा ऐलान किया है।

योगी सरकार ने कुंभ मेले तक यात्रा करने के लिए कई टोल प्लाजाओं पर टोल फ्री करने का ऐलान किया है। योगी सरकार ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के साथ मिलकर ये बड़ा कदम उठाया है। इसके तहत महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालु को अपने वाहनों के लिए टोल टैक्स नहीं चुकाना होगा। योगी सरकार ने सात टोल प्लाजा पर टोल फ्री करने का ऐलान किया है।

खबरों के अनुसार, योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान 45 दिन तक तक चित्रकूट राजमार्ग पर उमापुर टोल प्लाजा, अयोध्या राजमार्ग पर मऊआइमा टोल, लखनऊ राजमार्ग पर अंधियारी टोल, मीरजापुर मार्ग पर मुंगारी टोल, वाराणसी मार्ग पर हंडिया टोल और कानपुर मार्ग पर कोखराज टोल पर श्रद्धालुओं से टोल टैक्स नहीं लेने का ऐलान किया है। इन्हें प्रयागराज में महाकुंभ के लिए फ्री में प्रवेश दिया जाएगा। 

अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.