Budget announcement: तीन साल के फ्री इंटरनेट के साथ इन लोगों को मिलेगा टैबलेट

Hanuman | Thursday, 11 Jul 2024 12:31:34 PM
Budget announcement: These people will get tablets along with three years of free internet

इंटरनेट डेस्क। केन्द्र और राज्य सरकारों की ओर से विद्यार्थियों के हित में कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। अब राजस्थान की भजनलाल सरकार ने बुधवार को पेश किए गए बजट में विद्यार्थियों के लिए बड़ा ऐलान किया है। 

राज्य विधानसभा में उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी ने राज्य सरकार का बजट पेश करते हुए राजकीय विद्यालयों के 33 हजार मेधावी विद्यार्थियों को टैबलेट निशुल्क दिए जाने का ऐलान किया है। दिया कुमारी ने इस दौरान ऐलान किया कि उच्च अध्ययन के लिए प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश के विद्यार्थियों को तीन वर्ष तक निशुल्क इंटरनेट की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बजट भाषण में ऐलान किया कि प्रदेश के आठवीं, दसवीं और बारहवीं में मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों को टैबलेट प्रदान किए जाएंगे। इनमें फ्री इंटरनेट भी रहेगा। 

दिया कुमारी ने बुधवार को पेश किए गए बजट में  नए आईटीआई कॉलेज खोले जाने की भी घोषणा की है। वहीं उन्होंने  प्रदेश में बालिकाओं के पुलिस और सैनिक में भर्ती दिलाने के लिए संभागों में बालिका सैनिक स्कूल खोले जाने का भी ऐलान किया है। 

PC: techradar
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.