- SHARE
-
PC: abplive
किसानों की इनकम को बढ़ाने के लिए सरकार कई तरह की योजनाएं चलाती है। इनमे से एक योजना पीएम किसान योजना है। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत सरकार किसानों की आर्थिक मदद करती है। इसके तहत सालाना 6000 रुपए की मदद किसानों को मिलती है। ये राशि दो दो हजार की किस्तों में मिलती है।
अब तक इस योजना के तहत 17 क़िस्त जारी की जा चुकी है और अब 18वीं किस्त किसानों को मिलने जा रही है। ये क़िस्त 5 अक्टूबर को किसानों को मिलेगी।
योजना के मुताबिक, इसका फायदा परिवार के सिर्फ एक सदस्य को मिलता है तो ऐसे में सवाल है कि क्या इसका लाभ पति पत्नी दोनों को मिल सकता है?तो चलिए जानते हैं।
पति-पत्नी में से किसे मिलेगा पीएम किसान योजना का पैसा?
इस योजना के नियमों के मुताबिक, इसका लाभ केवल परिवार के एक सदस्य को मिलता है यानी पति-पत्नी में से किसी एक को ही इसका फायदा मिल सकता है। इसका फायदा उसे मिलता है, जिसके नाम पर खेती की जमीन की रजिस्ट्री होती है। इसके लिए लैंड वैरिफिक्शन भी करवाना होता है।
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें