- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। सरकारी बैंकों को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। ऐसे में आपका खाता भी अगर सरकारी बैंक में है तो यह खबर आपके लिए काम की हो सकती है। जी हां मार्च तिमाही में बैंकों का प्रदर्शन अच्छा रहने के साथ ही समाप्त वित्त वर्ष में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का मुनाफा रिकॉर्ड एक लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है।
ऐसे में ये भी खबर है की फंसे कर्ज की संख्या कम होने और लोन में इजाफे से सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का प्रदर्शन नई ऊंचाई पर जा सकता है। जिसका फायदा सीधे तौर पर बैंकों को तो होगा ही साथ ही ग्राहकों को भी फायदा मिलेगा।
ऐसे में एक वरिष्ठ बैंक अधिकारी का बयान भी आया है और उसमें बताया गया है की देश का सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक मार्च, 2023 को समाप्त वित्त वर्ष में 40,000 करोड़ रुपये से अधिक का लाभ अर्जित कर सकता है।